रायपुर. शिक्षक पंचायत नगरीय मोर्चा में अब दो फाड़ नहीं होगा. इस बात का ऐलान मोर्चे के नाराज संचालक वीरेन्द्र दुबे ने लल्लूराम डॉट कॉम के लाईव शो में किया. शो में वीरेन्द्र दुबे और संजय शर्मा लाईव थे. दोनों ने कहा कि शिक्षाकर्मियों के हित में अपने मतभेदो को भुलाकर वे साथ में काम करेंगे.
हालांकि शो के दौरान इन दोनों ने एक दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाये. लेकिन आखिरकार लल्लूराम डॉट कॉम के प्लेटफार्म पर दोनों के बीच सुलह हो ही गई.
गौरतलब है कि शिक्षाकर्मी आंदोलन के बाद शुरु हुए शीर्ष नेताओं के बीच का टकराव फूट में बदल गया था. हड़ताल समाप्त होने के बाद वीरेन्द्र दुबे ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की थी. जिसे पर मोर्चे के अन्य संचालको ने आपत्ति दर्ज की थी. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर सभी संचालको ने एक दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो और ऑडियो भी जारी किया था.
इस बीच शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने खुद को शुक्रवार से आंदोलन के लिए बने शिक्षक पंचायत नगरीय मोर्चा से अलग करने की घोषणा कर दी थी. संघ के संचालक मंडल के मुखिया वीरेंद्र दुबे ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत के दौरान कहा था कि वे मोर्चा से अलग होने का निर्णय ले चुके हैं.