कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। श्री राम जन्म भूमि मामले से जुड़े देश के जाने-माने मशहूर आर्कियोलॉजिस्ट के.के मोहम्मद ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में सनातन को आज विश्व की जरूरत बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत आज सेक्युलर कंट्री सिर्फ हिन्दू मेजोरिटी के कारण है। यदि हिंदुस्तान में मुसलमान बहुसंख्यक होते तो हिंदुस्तान के सेक्युलर होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

के.के मोहम्मद ने कहा कि, मुसलमानों को ज्ञानवापी, श्री कृष्ण जन्मभूमि और भोजशाला को ईमानदारी से हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। क्योंकि जिस तरह मक्का मदीना मुसलमान के लिए महत्वपूर्ण है वैसे ही हिंदुओं के लिए यह महत्वपूर्ण स्थान है। मस्जिद कहीं भी दूसरी जगह बनाई जा सकती है लेकिन यह महत्वपूर्ण स्थान दूसरी जगह नहीं बनाए जा सकते।

Lok Sabha Election Nomination: आज पहले चरण का नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी दिन, CM मोहन ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- छिंदवाड़ा मोदी मय हो गया

अयोध्या एक बड़ा मुद्दा था
के.के मोहम्मद ने कहा कि, 500 साल से अयोध्या एक बड़ा मुद्दा था। इस परेशानी को आउट ऑफ दी कोर्ट सॉल्व होना चाहिए था। लेकिन कोर्ट के जरिए उसका समाधान किया गया। उसमें गिलहरी जैसा छोटा सा योगदान मुझे भी करने मिला। मस्जिद के नीचे मंदिर है इस बात को बोलने की हिम्मत भी मुझे नहीं पता कहां से मिली लेकिन मैंने बेबाकी से कहीं। आज हिंदुओ को उनका हक मिला है, यह बहुत खुशी की बात है।

कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बोले मोहम्मद
ज्ञानवापी, श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कहा कि मेरा इस मामले में सीधा और साफ कहना है जिस तरह से एक मुसलमान के लिए मक्का और मदीना महत्वपूर्ण है, उसी तरह हिंदू के लिए कृष्ण जन्म स्थान और शिवजी का स्थान ज्ञानवापी महत्वपूर्ण है। एक हिंदू जन्म स्थान को एक जगह से दूसरे स्थान पर शिफ्ट नहीं कर सकता, लेकिन मुसलमान के लिए यह सिर्फ बहुत सारी मस्जिदों में से एक मस्जिद है, जिसे वह कहीं पर भी दूसरी जगह ले सकते हैं।

मासूम बच्ची की मौत से गुस्साए ग्रामीण: शराब दुकान में लगाई आग, लाखों का माल जलकर राख

हिंदुस्तान पाकिस्तान जैसा हो तो.?
मुसलमान को यह सोचना चाहिए कि अगर हिंदुस्तान पाकिस्तान जैसा देश मुसलमान को देने के बाद भी एक सेकुलर कंट्री है, तो सिर्फ इसी वजह से है कि यहां की मेजोरिटी कंट्री हिंदू है। यदि हिंदुस्तान की मेजोरिटी मुसलमान होता तो सोच भी नहीं सकते थे कि यह एक सेकुलर कंट्री बन सकता है। मुझे उम्मीद नहीं है, इसलिए मुसलमान को आज समझना चाहिए कि यह जन्म स्थान है। इसलिए मुसलमान को ईमानदारी से ज्ञानवापी और श्री कृष्ण जन्मभूमि को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए।

मुसलमान को करना चाहिए गिफ्ट
मध्य प्रदेश की भोजशाला सर्व को लेकर कहा कि, यह एक सरस्वती मन्दिर है, मैं इस मंदिर से एसोसिएट भी रहा हूं, क्योंकि मैंने मध्य प्रदेश में काम किया है, हिंदुओं के द्वारा मांगी गई तीन जगह की तस्वीर अलग है, लेकिन 1947 के हिसाब से वरशिप एक्ट 1991 में इस बात को स्पष्ट किया गया है कि जिस जगह पर जो है उसे वहीं रहने देना चाहिए। ऐसे में अब नया कोई एलिमेंट इसमें नहीं लाना चाहिए। मुसलमान को हिंदुओं की तीन मुख्य जगहों को हिंदू कम्युनिटी को गिफ्ट करना चाहिए लेकिन हिंदुओं को भी ध्यान में रखना चाहिए की तीन से 4000 नए नामों की लिस्ट लेकर आगे नहीं आए, क्योंकि इससे बहुत ज्यादा परेशानी बढ़ सकती है।

Swatantra Veer Savarkar: जयभान सिंह पवैया ने की एक्टर रणदीप हुड्डा की तारीफ, कहा- सावरकर मेरे रोल मॉडल, विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने भी उठाया मूवी का लुफ्त

ज्ञानवापी कृष्ण जन्म भूमि और भोजशाला पर हो रही सियासत के साथ ही भड़काऊ बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि, हिंदू मुस्लिम सभी लोग इसी हिंदुस्तान के हैं, यदि दोनों साथ में रहेंगे तो देश मजबूत होगा, यदि नहीं रहेंगे तो बहुत नुकसान होगा। आज इस बात को समझने की जरूरत है, कि जो लोग भड़का रहे हैं उनके जाल में नही फंसना चाहिए।

क्या देश के अंदर मुस्लिम कम्युनिटी के साथ अन्याय हो रहा है?
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, मैं इस बात पर बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं कि देश के मुसलमान के साथ अन्याय हो रहा है। लेकिन यदि मुस्लिम पक्ष हिंदुओं की आस्था से जुड़े जगह को छोड़ते हैं तो एक अलग ही माहौल नजर आएगा। इसके लिए मुसलमान को पहले अपनी ओर से पहल करना होगा। हिंदुओं को नहीं,आज का जो माहौल देखने मिल रहा है वह मुसलमान के द्वारा उठाए गए कदमों के चलते बन रहा है। हिंदुओं की इसमें कोई गलती नहीं है। सनातन धर्म सभी को मानता है मुस्लिम, सिख, ईसाई, यहूदी सभी को सनातन मानता है लेकिन कोई दूसरा धर्म अपने धर्म के अलावा किसी दूसरे धर्म को सही नहीं मानता है। हिंदू धर्म की यही खूबी है, इसलिए दोनों कम्युनिटी को बैठकर अपनी परेशानियों का समाधान निकालना चाहिए।

ऐसे कैसे चलेगा नेताजी: यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे पूर्व सांसद, गाड़ी में गलत नंबर प्लेट लगाकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

सनातन को विश्व की जरूरत
केके मोहम्मद ने सनातन को विश्व की जरूरत बताते हुए कहा कि, कुछ पॉलीटिकल पार्टी के लोग सनातन पर सवाल खड़े करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि आने वाले 200 साल 300 साल यदि किसी व्यक्ति को किसी धर्म की जरूरत है तो वह सनातन ही होगा। मैं इस बात को बोलने की हिम्मत रखता हूं, सनातन में ह्यूमन वैल्यू है यही सनातन धर्म है। गौरतलब है कि ग्वालियर के अल्प प्रवास पर आए केके मोहम्मद ग्वालियर के अलावा ओरछा,खजुराहो सहित अन्य जगह भी गए। इस समय वह मध्यप्रदेश के अंदर मौजूद इतिहास से जुड़े जानकारियों पर काम कर रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H