नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में यातायात नियमों को लेकर कई जागरूक अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन बालाघाट जिले में नेता ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व सांसद गाड़ी में गलत नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे हैं। इसके अलावा शीशे पर ब्लैक फिल्म भी लगी हुई है।

दरअसल, पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत को किसी कार्य से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां मीडिया ने उसके कार को लेकर सवाल उठाया। कार सही नंबर MP-09-CM-0400 है, लेकिन उनकी कार में जो नंबर प्लेट लगी है उसमें MP-09-CM-400 लिखा है। जबकि आरटीओ के नियम की बात की जाए तो तीन अंक का नंबर प्लेट नहीं होता। इसके अलावा शीशे में ब्लैक फिल्म भी लगी हुई है।

MP BREAKING: जहांनुमा पैलेस के मालिक ने खुद को मारी गोली, डिप्रेशन के चलते उठाया कदम

इस संबंध में पूर्व सांसद से सवाल किया गया तो उन्होंने खुद स्वीकार करते हुए कहा कि नंबर प्लेट से एक अंक गायब हो चुका है उस पर उनका ध्यान नहीं गया। एक नंबर प्लेट से शून्य गायब हो सकता है, लेकिन दोनों नंबर प्लेट से शून्य गायब होना आश्चर्य की बात है। स्पष्ट है कि कार को वीआईपी बताने के चक्कर में दोनों नंबर प्लेट से एक अंक हटा दिया गया है। अब सवाल खड़ा होता है कि पुलिस इस पर कार्रवाई करती है या नहीं या फिर ऐसे ही पूर्व सांसद यातायात नियमों के धज्जियां उड़ते रहेंगे।

ड्रग पार्सल भेजने के नाम पर युवक से ठगी: मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर 68 लाख से ज्यादा वसूले, 4 आरोपी गिरफ्तार  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H