अमृतांशी जोशी, भोपाल। बालीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भोपाल के वन विहार का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने बाघों को लेकर चिंता जताई है।

अभिनेत्री रवीना टंडन ने टि्वटर पर लिखा है कि बाघों पर पथराव करते बदमाश पर्यटक। रवीना टंडन फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आई थी। बदमाश बाघों पर पथराव करते है। अभिनेत्री ने वन विहार के अकाउंट को टैग करते हुए घटना पर चिंता जताई है।

वीडियो में पत्थरबाजी की बात को वनविहार के डायरेक्टर ने सिरे से खारिज कर दिया है। डायरेक्टर ने बताया कि वीडियो में कोई चिल्ला रहा है पत्थर मत मारो जिसको लेकर जांच की जा रही है। जो भी लोग है वीडियो में उनपर कड़ी कार्रवाई होगी।

वन विहार की डायरेक्टर पद्मा प्रिया बालाकृष्णा से super exclusive बातचीत हुई है। चर्चा में कहा कि वीडियो की सत्यता की पूरी तरह जांच होगी। दोनों ही परेशान करने वाले युवकों को एक साल के लिए प्रतिबंधित रहेंगे। दोनों ही परेशान करने वाले युवकों के फोटो गेट पर लगा दिए गए हैं। पूरे मामले को लेकर कमेटी बनायी गयी है, मामले को लेकर पूरी जांच की जाएगी। रेंजर ऑफिसर को इसका जिम्मा दिया गया है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से भी जवाब मांगा गया है। एक दिन में ऐसे मामले को लेकर वन विहार को बदनाम करना गलत है। हमेशा यहां पूरी तरह सतर्क के साथ सख्त निगरानी होती है।

Read More: MP में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले सियासत जारी: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यात्रा पर कसा तंज, गुजरात चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus