रायपुर. खुड़मुड़ा मामले में पुलिस के थर्ड डिग्री टार्चर के दूसरे मामला का खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम करने जा रहा है.
जिसे पुलिस ने इतना मारा की अब वो व्यक्ति ठीक से चल भी नहीं पा रहा है और उसके पैर में भी चोट आई है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित को 30 दिसंबर की रात और फिर 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे फिर अमलेश्वर थाने बुलाया गया.
पीड़ित ने कहा कि ‘मेरे मोबाइल लेकर पुलिस वाले बोले कि तुम ही मारे हो और कौन कौन है बताओ. तुमको सरकारी गवाह बना देंगे सजा माफ करा देंगे. मैं बोला कि मैं किसी को नहीं जानता. पुलिस को मैने बताया कि कुछ दिन पहले वहा दो साधु आते- जाते थे. मेरे इतना बताने के बाद पुलिस ने फिर मेरे साथ मारपीट की और कहा कि तू सब कुछ जानता है और तुमने ही हत्याएं की है’.
पीड़ित का ये भी दावा है कि उसके साथ थाने में डंडे से जमकर पिटाई की गई. इस दौरान 2 महिला अधिकारी और एक पुरूष अधिकारी थे. पीड़ित ने बताया कि वह घटनास्थल के पास ही संजय वाजपेयी के फार्म हाउस में पिछले 6 साल से काम करता है.
देखे वीडियो
खुड़मुड़ा हत्याकांडः पीड़ित ने बताया पुलिस का थर्ड डिग्री टार्चर… देखे Video