रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ शुरू हुआ पांच राज्यों का चुनाव राजस्थान और तेलंगाना में शुक्रवार को मतदान के साथ अब इवीएम तक सिमट गया है. मतदाताओं ने किसे अपना मत दिया है, यह 11 नवंबर को इवीएम के खुलने के साथ स्पष्ट होगा. लेकिन उसके पहले एक्जिट पोल ने मतदाताओं के रूख को भांपने का प्रयास किया है. आइए जानते हैं कि किस राज्य में किस एक्जिट पोल में क्या आंकलन किया है.,,

सबसे पहले मध्यप्रदेश की बारी, जहां की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को हुए मतदान में लोकनीति-सीएसडीएस के एक्जिट पोल के अनुसार हवा कांग्रेस केपक्ष में बहती नजर आ रही है. जिसके एक्जिट पोल में भाजपा को 94, कांग्रेस को 126 और अऩ्य के खाते में 10 सीट जा रही हैं.

चंबल में भाजपा को 36 प्रतिशत  कांग्रेस को 43 और अन्य को 22 प्रतिशत मत मिला है. सीटों के हिसाब से भाजपा 10 कांग्रेस को 21 और 3 सीटें मिल रही हैं.

विध्य इलाके में 37 प्रतिशत, कांग्रेस को 41 प्रतिशत तो अन्य को 22 प्रतिशत मत मिलने का आंकलन है. सीटों के हिसाब से यह भाजपा को 20, कांग्रेस को 33 तो अन्य के खाते में 3 सीटें आ रही है.

महाकौशल में कांग्रेस को 39 प्रतिशत, भाजपा को 41 प्रतिशत और अन्य 19 प्रतिशत को मत मिल रहे हैं, सीटों के हिसाब से यह आंकलन भाजपा को 21, कांग्रेस को 26 और अन्य को 2 सीट मिल रही है.

मालवा में भाजपा को 46 को कांग्रेस को 45 और अन्य को 9 प्रतिशत मतदाताओं ने मत देने का आंकलन है. वहीं सीटों के हिसाब से भाजपा को 33, कांग्रेस को 29 और अन्य के खाते में एक सीट आ रही है.

मालवा ट्राइबल  में भाजपा को 38 फीसदी, कांग्रेस को 46 और अन्य को 16 प्रतिशत मतदाताओं ने मत देने का आंकलन है. वहीं सीटों के हिसाब से भाजपा को 10, कांग्रेस को 17 और अन्य के खाते में एक सीट आ रही है.