रायपुर. 17वीं लोकसभा के लिए रविवार को सात चरणों का मतदान हो चुका है, अब 23 मई को ईवीएम खुलने के साथ ही परिणाम सामने आएगा. इसके पहले अलग-अलग टीवी चैनलों ने एक्जिट पोल के जरिए देश की जनता का मूड जानने का प्रयास किया, जिसमें जो बात निकलकर सामने आ रही है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार बनने जा रहे हैं. लोकसभा की 542 सीटों में से एनडीए का आंकड़ा 282 सीटों से लेकर 333 तक बताया जा रहा है.

शुरूआत स्वर्णा न्यूज 24*7 से जिसके एक्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए को 333 सीट मिल रही है, तो कांग्रेस नीत यूपीए को 115 तो वहीं अन्य दलों को 94 सीटें मिलती नजर आ रही है. इसके बाद रिपब्लिक – जन की बात एनडीए को 305 तो एनडीए को 124 और अन्य दलों को 113 सीटें दे रही है. साक्षी टीवी एनडीए को 305, यूपीए को 124 और अन्य दलों को 87 सीट दे रही है. न्यूज नेशन चैनल के मुताबिक एनडीए को 282 से 290 तो यूपीए को 118 से 126 और अन्य दलों को 130-138 सीटें मिल सकती है.

सुदर्शन न्यूज की माने तो एनडीए को 313 सीट, यूपीए को 121 और अन्य दलों को 108 सीट मिल सकती है. रिपब्लिक – सीवोटर के मुताबिक एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्य दलों को 127 सीट मिल सकती है. टाइम्स नाउ – वीएमआर के मुताबिक एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य दलों को 104 सीटें मिल रही है. इंडिया न्यूज-पोल्स्टर के मुताबिक एनडीए को 298, यूपीए को 118 और अन्य दलों को 126 सीट मिल सकती है.