शिवा यादव,सुकमा. एक बार फिर नक्सलियों का जमकर उत्पात देखने को मिला. इस बार नक्सलियों ने सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र स्थित पेदाकुर्ती गांव के मुख्य मार्ग पर उत्पात मचाया है. इस दौरान नक्सलियों ने न केवल एक व्यक्ति की हत्या की बल्कि 2 बस सहित 6 वाहनो को आग हवाले भी कर दिया. बस में आग लगाने के पहले नक्सलियों ने सभी यात्रियों को बस से उतार दिया था. यह पूरी घटना देर रात की बताई जा रही है. लेकिन उस समय घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस पार्टी को रवाना नही किया गया था, क्योकि जानकारो की माने तो हो सकता था की घटना स्थल पर जाने के बाद रात का फायदा उठाते हुए नक्सली इस पुलिस पार्टी को भी अपना निशाना बना सकते थे.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पूजारिकांकेर बीजापुर जिले में हुए 2 मार्च के मुठभेड़ के जवाब में इस हिंसक घटना को अंजाम दिया है. 2 मार्च के बाद सुकमा जिले में लगातार वाहनों की आगजनी नक्सली करते आ रहे है. लेकिन NH 30 में आगजनी के साथ 2 मार्च की मुठभेड़ का जिक्र करते हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया. साथ ही इस मुठभेड़ के न्यायिक जांच की भी बात नक्सलियों ने कही. नक्सलियों ने वाहनों की आगजनी के अलावा बड़ी संख्या में बेनर पोस्टर भी लगाया है. आज तक देखा गया था कि नक्सली सड़क निर्माण के कार्यो में लगे वाहनों को आगजनी कर रहे थे. लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वाहनों में आग लगाने से इलाके में दहशत का माहौल है.

घटना के बाद घटना स्थल से लगभग 6 किलोमीटर पैदल चलने के बाद यात्री दोरनापाल थाना पहुचे. जहां दोरनापाल के जिला पुलिस ने सभी यात्रियों की खाने तथा रुकने की व्यवस्था की और रात में NH में चलने वाली वाहनों को एहतियात के तहत दोरनापाल में रुकवाया. सुबह घटन स्थल पर पुलिस के पहुचने के बाद मार्ग फिर से चालू करवाया गया.

वही मारे गए व्यक्ति की पहचान सोढ़ी मुन्ना के रूप में हुई और वह पूर्व सहायक आरक्षक रह चुका है. जिसे किसी जुर्म में जेल भी हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ रोज पहले ही वह रिहा हुआ. जिसकी नक्सलियों गोली मारकर हत्या कर दी.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_qIJLm82bfM[/embedyt]