उज्जैन, प्रदीप मालवीय। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में पारम्परिक वेशभूषा शोला और धोती पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा-अर्चना की।

दरअसल, इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को सुबह उज्जैन पहुंचे। उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। विदेश मंत्री ने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल को जल अर्पित किया। इसके बाद पंचामृत से अभिषेक किया। मंदिर के पुजारियों ने उनको विधि-विधान से पूजा करवाई।

अश्लील Pen Drive-CD को लेकर पलटे कमलनाथ: बोले- मेरे पास नहीं है पेनड्राइव, पुलिस अधिकारियों ने लैपटॉप में दिखाया था VIDEO

महाकाल महालोक का भ्रमण किया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘श्री महाकाल लोक’ का भी भ्रमण किया। दर्शन के बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि- आज महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और बाबा महाकाल से राष्ट्र की प्रगति और विश्व कल्याण की कामना की है।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने किया सम्मान

इस दौरान उज्जैन कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का शॉल श्रीफल और बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया।

MP: कलेक्ट्रेट में महिला ने की सुसाइड की कोशिश, जबलपुर में फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की मिली संदिग्ध लाश, जताई जा रही ये आशंका

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी किए बाबा महाकाल के दर्शन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी सपरिवार उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना की। उन्होंने गर्भ ग्रह में जाकर भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया और बाद में महाकाल लोक का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय संस्कृति की धरोहर इस धरती से जुड़ी हुई है। इसीलिए इसका नाम महाकाल है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus