Electric Thermal waste: ठंड का मौसम आ चुका है. लोग ठंड से बचने के लिए मोटी-मोटी जैकेट खरीदने दुकानों पर पहुंच रहे हैं. मोटी जैकेट की वजह से लोगों को कई बार परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में अब आपको मोटी जैकेट की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. केवल एक वेस्ट ठंड छूमंतर हो जाएगी. इस जैकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है.

बता दें कि, इलेक्ट्रिक थर्मल वेस्ट पहन लेने के बाद आपको जैकेट पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. ये ऐसा जैकेट होता है, जो इंटरनल हीटर से लैस होता है. एक बटन को दबाते ही ठंड गायब हो जाएगी. इतना ही नहीं गर्मी ज्यादा बढ़ने पर आप तापमान को कंट्रोल भी कर सकते हैं. ये वेस्ट ईकॉमर्स वेबसाइटों पर कम कीमत में मिल जाएगा. हीटर जैकेट की कीमत 4,000 से 10,000 रुपये के बीच मिल जाएगा.

इस जैकेट में तीन विभिन्न कंट्रोल्स होते हैं – रेड, व्हाइट, और ब्लू. यहां, रेड का उपयोग हाई तापमान के लिए होता है, व्हाइट मीडियम, और ब्लू लो तापमान के लिए. इस जैकेट की टेम्परेचर रेंज 40 से 60 डिग्रीस सेल्सियस होती है, और एक बार किसी भी कंट्रोल को दबाने पर, जैकेट अपना कार्य शुरू कर देती है. जैकेट का टेम्परेचर 40 से 60 हो जाती है. यह काफी लाइट और सॉफ्ट है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें