सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। धरना स्थल की व्यवस्था सुधारने एवं कचरा ट्रांसफर क्षेत्र को चारों ओर से बंद करने का निर्देश देने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरने पर रामकी कंपनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. आदेशों का उल्लंघन करने का मामला लल्लूराम डॉट कॉम ने उजागर किया था, जिस पर निगम कमिश्नर ने संज्ञान लिया है.

अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने कहा कि निगम कमिश्नर प्रभात मलिक आदेशानुसार अनुबंध नियमों का पालन नहीं करने एवं लापरवाही बरतने के कारण नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा जाएगा. अपर आयुक्त ने माना कि धरना स्थल के पास से कचरा क्षेत्र होने के कारण व्यावहारिक दिक्कत होती है. फिलहाल, दूसरे जगह जब तक चिन्हित नहीं हो जाता है, तब तक वहाँ उचित व्यवस्था किया जाएगा. धरना स्थल पर पानी-बिजली के लिए निर्देश दिया गया है. कचरा ट्रांसफर क्षेत्र से बदबू न आए और जो खुला क्षेत्र है, उसको पैक किया जाएगा. इसके लिए तत्काल निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : गंदगी का लगा अंबार: निगम सरकार…यहां प्रदर्शनकारी हो रहे खतरनाक बीमारियों का शिकार, बदबू और गंदगी के बीच लगा रहे गुहार

बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने धरना स्थल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के साथ कचरा से होने वाली समस्याओं को लेकर प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित किया था. धरना स्थल में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे कोरोना योद्धा एक-एक करके बीमार हो रहे हैं. अब तक छह लोग टाइफाइट का शिकार हो गए हैं, वहीं दो दर्जन से ज़्यादा लोग उल्टी-दस्त से ग्रसित हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. इस ख़बर को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद निगम कमिशनर ने संज्ञान लिया है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : बृजमोहन के नेमप्लेट पर पोती स्याही, जानिए किस बात पर बिफरे ‘आप’ पदाधिकारी…