शब्बीर अहमद, भोपाल। पचमढ़ी में आज राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं की बैठक ली। अंदरखाने से खबर है कि इस दौरान गुटबाजी का मुद्दा उठा। सभी नेताओं ने मतभेद बुलाकर समन्वय बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लगातार PAC और सामान्य समिति की बैठक होना चाहिए। एकला चलो की जगह आम सहमति बनाकर फैसला होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: दरिंदगी की हदें पार: 14 साल की नाबालिग से सरकारी स्कूल में गैंगरेप, 3 युवकों ने बारी-बारी से बनाया हवस का शिकार, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

इस दौरान प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को लेकर कमलेश्वर पटेल के दिए बयान का मामला भी उठा। कमलेश्वर पटेल ने बयान को लेकर राहुल गांधी के सामने सफाई दी। बैठक में कमलेश्वर पटेल ने कहा, ‘मैंने जो बयान दिया था, वो पार्टी के हित के लिए दिया था। उससे किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है। 

यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘चुनाव बिहार में लेकिन पप्पू पचमढ़ी में…’ सीएम डॉ. मोहन ने भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे की बारात की तरह

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी नेताओं से सहयोग मांगा। वहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को संदेश दिया कि मध्य प्रदेश हम मामूली अंतर से हार रहे हैं। राहुल गांधी का नेताओं को संदेश सबको मिलकर हिम्मत से लड़ना है, सरकार कांग्रेस की बनेगी। दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को जीत का प्लान सौंपा। दिग्विजय सिंह ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात कही। वहीं पार्टी को मजबूती को लेकर ब्लूप्रिंट भी सौंपा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H