कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने मुरैना के कैलारस नगर परिषद में हुए फर्जी बिल भुगतान मामले में केस दर्ज कर लिया है। EOW ने कैलारस नगर परिषद के 8 अधिकारी- कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें नगर परिषद के वर्तमान और चार पूर्व एसएमपी भी शामिल है।

मामले में 180 फर्जी बिलों का भुगतान करने के लिए 1 करोड़ 41 लाख से भी अधिक रुपए का फर्जी भुगतान किया गया है। जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू में की गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने नगर परिषद के आठ अधिकारी और कर्मचारीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चुनाव आचार संहिता में बड़ी कार्रवाईः 14 करोड़ के ड्रग्स और 17 करोड़ की शराब जब्त

दरअसल, ग्वालियर EOW को मुरैना जिले की कैलारस नगर परिषद में करोड़ों रुपए की हेरा फेरी की शिकायत मिली थी। शिकायत कर्ता ने बताया कि कैलारस नगर परिषद में 180 बिल वाउचरों का फर्जी भुगतान कर शासन को 1 करोड़ 41 लाख 75 हजार 825 रुपए की चपत लगाई गई है। जांच में खुलासा हुआ कि दैनिक वेतन भोगी शिवकुमार शर्मा ने अपने रिकॉर्ड में काट छांटकर अपने आप को नियमित कर्मचारी बताकर मुरैना से कैलारस स्थानांतरण करा लिया।

शिवकुमार शर्मा ने नगर परिषद कैलारस में स्टोर प्रभारी रहते हुए बिना सामग्री खरीदे फर्जी बिल वाउचरों के माध्यम से करोड़ों रुपए का भुगतान प्राप्त किया गया। इसमें 180 वाउचर का भुगतान संदिग्ध पाए गए। जिनके द्वारा 1 करोड़ 41 लाख 75 हजार 825 रुपए का फर्जी भुगतान किया गया। जांच में पाया गया की 180 भुगतान वाउचर की राशि 1.41 करोड़ रुपए का तत्कालीन सीएमओ, स्टोर कीपर एवं अकाउंटेंट की मिली भगत से फर्जी भुगतान कर नगर परिषद कैलारस को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया।

RGPV घोटाला: कुलपति समेत फरार आरोपियों पर बढ़ाई जाएगी इनाम की राशि, जल्द जारी होगा कुर्की का आदेश

इस जांच के अनुसार फर्जी भुगतान के मामले में स्टोर कीपर शिवकुमार और तत्कालीन सीएमओ संतोष शर्मा, तत्कालीन सीएमओ अमजद गनी, तत्कालीन सीएमओ संतोष सिहारे, रामबरन राजोरिया एवं अतर सिंह रावत और अकाउंटेंट देव प्रकाश शर्मा, लक्ष्मण सिंह नामदेव द्वारा षड्यंत्र कर नगर पालिका परिषद कैलारस को नुकसान पहुंचाया गया। जिन पर धारा 409, 420, 468, सहित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H