मुंबई. Ranveer Singh की फिल्म Gully Boy का हिस्सा रहे एक शख्स का निधन हो गया है. फिल्म में अपनी आवाज देने वाले एमसी तोडफोड के नाम से मशहूर रैपर Dharmesh Parmar का निधन हो गया है. Dharmesh Parmar की कार का एक्सीडेंट होने से उनकी मौत हुई है. Dharmesh Parmar स्वदेशी नाम के सिंगिंग बैंड का हिस्सा थे.

एमसी तोड़फोड़ (MC TodFod) के नाम से मशहूर रैपर Dharmesh Parmar का निधन 24 साल की उम्र में हो गया है. Dharmesh मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स कम्युनिटी के जाने माने नामों में से एक थे. अपने गुजराती रैप के लिए एमसी तोड़फोड़ काफी ज्यादा मशहूर थे. कुछ साल पहले धर्मेश ने Ranveer Singh की फिल्म Gully Boy के साउंडट्रैक में से एक ट्रैक के लिए अपनी आवाज भी दी थी. स्वदेशी नाम के सिंगिंग बैंड ने Dharmesh की मौत की पुष्टि की है. कहा जा रहा है कि एमसी तोडफोड यानी धर्मेश परमार की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है. हालांकि उनकी मौत की वजह के बारें में उनके परिवार या बैंड की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें – बेटे की फिल्म The Kashmir Files देखने के बाद छलका Anupam Kher की मां का दर्द, सालों बाद किया ये खुलासा …

सोमवार 21 मार्च को एमसी तोड़फोड़ पर अंतिम संस्कार हुआ है. इस बात की जानकारी देते हुए उनके बैंड स्वदेशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और इसी के साथ साथ अपने खास अंदाज में उन्होंने रैपर एमसी तोडफोड को श्रद्धांजलि भी दी हैं. दरअसल, हाल ही में हुए ‘स्वदेशी मेला’ में एमसी तोड़फोड़ ने की हुई परफॉर्मेंस का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें यह श्रद्धांजलि दी गई हैं. यह परफॉर्मेन्स उनका आखिरी परफॉर्मेंस साबित हुआ.

इसे भी पढ़ें – रिलीज से पहले फिल्म RRR ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, अब तक कभी नहीं हुआ ऐसा …

बता दें कि स्वदेशी की हुई इस श्रंद्धांजलि के नीचे लोकप्रिय रैपर रफ्तार ने कमेंट किया है. प्रणाम इमोजी के साथ रफ्तार ने इस बात का दुख जताया है, कि यह टैलेंटेड सिंगर काफी जल्दी इस दुनिया से चले गए. अपने करियर में Dharmesh Parmar ने कई इंटरनेशनल सिंगिंग परफॉर्मेंसेस भी दिए थे. हालांकि सोशल मीडिया पर वह ज्यादा एक्टिव नहीं थे लेकिन उनके गाने लोगों को खूब पसंद आते थे. एमसी तोड़फोड़ की मौत पर सिद्धांत चतुर्वेदी और रणवीर सिंह ने भी दुख जताया है.