अलवर। युवती से दुष्कर्म के आरोपी फलाहारी बाबा की न्यायिक हिरासत 28 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. ऐसे में इस बार बाबा की दीवाली जेल में ही मनने वाली है. बता दें कि कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी यानि फलाहारी बाबा तब सुर्खियों में आ गए थे, जब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक युवती ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया.
फिलहाल रेप के आरोप में फलाहारी बाबा अलवर सेंट्रल जेल में बंद है. फलाहारी बाबा की ज्यूडिशियल कस्टडी खत्म होने पर सोमवार को उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया. जिस पर CJM कोर्ट ने बाबा की कस्टडी 28 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.
बता दें कि इससे पहले 6 अक्टूबर को भी जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फलाहारी बाबा को कोर्ट में पेश किया गया था. जिस पर कोर्ट ने 16 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड बढ़ाने के आदेश दिए थे.