प्रयागराज. यूपी रोडवेज की एसी बसों में सर्दी के मौसम में दस फीसदी किराया कम करने के एलान के बाद रोडवेज प्रशासन ने नये किराये की सूची बनानी शुरू कर दी है. लखनऊ वॉल्वो का प्रयागराज से किराया नई व्यवस्था के तहत 62 रुपये कम हो जाएगा. लखनऊ के लिए एसी जनरथ का किराया 38 रुपये कम होगा.

गौरतलब है कि, सर्दियों में बसों यात्रियों को लोड फैक्टर कम हो जाता है. इसी वजह से प्रदेश की योगी सरकार ने एसी बस के किराये में दस फीसदी कमी करने का निर्णय लिया है. इस व्यवस्था के तहत बसों के किराये में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें: नौका दौड़ और बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति से गुलजार होगी गोरखपुर महोत्सव की शाम

बता दें कि यूपी रोडवेज ने 16 दिसंबर से लागू होने वाले किराये का निर्धारण कर लिया है, ताकि जिन यात्रियों को अपने ऑनलाइन रिजर्वेशन करवाने हैं उन्हें कम किराये का लाभ मिल सके. फिलहाल, 16 दिसंबर से प्रयागराज से लखनऊ को जाने वाली एसी वॉल्वो का किराया 670 की जगह 608 रुपये रहेगा. कानपुर, अयोध्या, वाराणसी एवं गोरखपुर जाने वाली एसी जनरथ बस का भी किराया दस फीसदी कम होगा.