जगदलपुर।  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने  शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देकर किसानों को हित में निर्णय लिया है, जिससे किसान खुशहाल है. उस पर बोनस वितरण ने किसानों के चेहरे में चमक ला दी है. इस बार किसानों और भाजपा के लिए अच्छी दिवाली है, वहीं कांग्रेस का दिवाला निकल रहा है.
बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बुधवार को जगदलपुर पहुंचे. उनके साथ प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, वन मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर जिला प्रभारी सुनील सोनी भी पहुंचे.  एयरपोर्ट में स्वागत करने के लिए प्रदेश मंत्री किरण देव, वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जिलाध्यक्ष  बैदूराम कश्यप, डॉ. सुभाऊ राम कश्यप, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना के अलावा कार्यकर्ता मौजूद थे.
स्वागत के बाद सर्किट हाऊस में मीडिया से सौजन्य भेंट की और कहा कि केरल में सरकार खुले आम नरसंहार की स्थिति उत्पन्न कर रही है. भाजपा के 120 कार्यकर्ता मारे गए हैं. ऐसी ही स्थिति के चलते हमारे कार्यकर्ता केरल जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं मीडिया के एक प्रश्न का जवाब देते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसानों और हमारी दिवाली ठीक रहेगी लेकिन कांग्रेस दिवाला हो रहा है.  खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे तर्ज पर कांग्रेस कार्य कर रही है.
कांग्रेस कई वर्षों तक सत्ता में रही लेकिन किसानों की मदद में कभी कुछ नहीं किया. कांग्रेस शासनकाल में किसान अधिक ब्याज पर लोन लेकर कृषि कार्य करते थे लेकिन भाजपा सरकार आने पर किसानों को कई प्रकार की सुविधाएं दी है. प्रदेश सरकार शून्य प्रतिशत पर लोन दे रही है, जिससे किसानों को नुकसान नहीं बल्कि फायदा हो रहा है. हम हमेशा किसानों के साथ रहेंगे.