जगदलपुर- किसान से लोने के नाम पर ठगी करने के मामले में आज दो एजेंट की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी बलराम चावड़ा पिता हीरालाल चावड़ा (45) निवासी परचनपाल और देवनाथ सेठ्य पिता जगतराम सेठिया (34) निवासी मोगरापाल को गिरफ्तार किया गया है. अब पुलिस कस्टडी में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
गौरतलब है कि प्रदेश में किसानों से लोन के नाम पर ठगी किए जाने का मामला सामने आने के हंगामा मचा था. डीजीपी डीएम अवस्थी ने जिले के एसपी को पत्र लिखकर ऐसे मामले पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद ही दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस ने बताया कि तुलाराम मौर्य पिता शंभुराम मौर्य (52 वर्ष) तहसील बस्तर निवासी ने लिखित शिकायत की थी कि वर्ष 2009 में ग्राम भाटपाल स्थित 4.35 एकड़ भूमि पर ड्रिप सिस्टम, पाईप, बारबेट वायर लगाने के नाम पर लोन आवेदन कृषि उद्यान सहायक संचालक जगदलपुर में दिया गया था. आवेदन पर उद्यान विभाग जगदलपुर के द्वारा जमीन के सर्वे के बाद लगभग 1 लाख 32 हजार रुपए का अनुमानित खर्च का स्टीमेट तैयार किया गया एवं जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड को ड्रीप सिस्टम, पाइप व बारबेट वायर लगाने अनुबंध किया गया.
जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड के एंजेट बलराम चावड़ा उर्फ बल्लु एवं रघु सेठिया के द्वारा फील्ड पर काम कराया गया एवं तुलाराम मौर्य के सम्पूर्ण जमीन 4.35 एकड़ पर ड्रीप सिस्टम लगाने का काम पूर्ण हो जाने का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया. उद्यान विभाग द्वारा कृषक संतुष्टि प्रमाण पत्र एवं कार्य पूर्ण होना बताया गया एवं तुलाराम मौर्य को कृषक संतुष्टि फार्म पर बगैर बताये हस्ताक्षर करवाया गया.
प्रकरण में आवेदक की 4 एकड़ 35 डिसमिल भूमि में कार्य स्वीकृति दर्शाया गया है. जबकि अनुबंध संस्था द्वारा केवल 1.35 एकड़ में ही ड्रीप पाईप एवं बारबेट वायर लगाया गया है. इस तरह उद्यान विभाग के ग्रामीण विस्तार विकास अधिकारी रूपेन्द्र चौधरी एवं उद्यान अधिकारी आर.के. मिश्रा द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बैंक प्रबंधक चन्द्रशेखर राव, फील्ड आफिसर इम्तियाज खान कैशियर, प्रकाश जोशी एवं जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड के एजेंट बलराम चावड़ा, मुंशी रघु सेठिया के द्वारा षड्यंत्र कर धोखाधड़ी किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया.