नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध बदस्तूर जारी है. तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर के चारों बार्डर (टिकरी, सिंघु, शाहजहांपर और गाजीपुर) पर यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों के किसानों का प्रदर्शन जारी है. चारों बार्डर पर किसानों की संख्या बेहद कम हो गई है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में चल रहा प्रदर्शन थम नहीं रहा है. इसी बीच एक साक्षात्कार में किसान नेता राकेश टिकैत की जुबान फिसल गई.

दरअसल, यूपी गेट पर धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait, national spokesperson of Bharatiya Kisan Union) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, जिसका इंटरनेट मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है. इस वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस कहते नजर आ रहे हैं. फिर क्या था लोग वीडियो शेयर कर राकेश टिकैत की जमकर खिंचाई कर रहे हैं.

बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने राकेश टिकैत के इस वीडियो को ट्विटर करते हुए लिखा है- ‘देश के आंदोलनजीवी हैं, इन्हें गणतंत्र दिवस व स्वाधीनता दिवस का फर्क भी नहीं मालूम है. देश को बरगलाना छोड़ दो टिकैत साहब, नहीं तो यह देश आपको कभी भी माफ नहीं करेगा.

बता दें कि राकेश टिकैत एक निजी टेलीविजन न्यूज चैनल से विशेष बातचीत के दौरान सफाई दे रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किसान लाल किला नहीं जाएंगे, बल्कि अपने खेतों और गांवों में तिरंगा फहराएंगे. इस बीच अपने बयान में कहा कि सब अपने गांव में, खेत में और अपने-अपने घरों में गणतंत्र दिवस मनाएंगे. इसके साथ ही राकेश टिकैत स्वतंत्रता दिवस को लेकर गणतंत्र दिवस कह बैठे. इसके बाद लोग इंटरनेट मीडिया पर राकेश टिकैत को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतने बड़े किसान नेता को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस का फर्क नहीं मालूम है.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, मौके पर पहुंची रेलवे की टीम

इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग सुधारो अपनी भूल : सरकारी अंग्रेजी स्कूल खोलने कन्या शाला किया बंद, आक्रोशित छात्राओं ने घेरा एसडीएम कार्यालय, दी ये चेतावनी…

देखिए ये खतरनाक वीडियो-

इसे भी पढ़े- बीजेपी ओबीसी वर्ग मोर्चा अध्यक्ष का तीखा तंज, कहा- कांग्रेस सिर्फ पिछड़ा वर्ग की सियासत करती है, सिर्फ वोट बैंक मानती है…

इसे भी पढ़े- विस अध्यक्ष महंत के बयान पर डॉ रमन सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- सेमीफाइनल या फाइनल मैच कांग्रेस की आपसी फूट…

इसे भी पढ़े- अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा: काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, हालात बेकाबू 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus