धमतरी.. राज्य के धमतरी जिले के अमलीडीह गांव में एक किसान संतराम साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ..गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किसान का गांव मे डेढ़ एकड़ खेत है,जिससे उसके परिवार का पालन पोषण होता था..उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटी और एक बेटा है…सभी चार बेटियों की शादी करने के बाद उस पर कर्ज का बोझ बढ़ गया था…मृतक संतराम साहू का यूनाईटेड बैक सहित अलग अलग बैंको से करीब पांच लाख रु का कर्ज था..परिजनो की माने तो बैक वाले बार बार कर्ज पटाने के लिये नोटिस भेज रहे थे और कर्ज को पटाने के लिये दबाव भी बना रहे थे..इस बात से संतराम काफी समय से तनाव मे चल रहा था..इस घटना के सामने आते ही सियासत भी शुरु हो गई है…स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने मृतक किसान के परिवार को एक करोड रुपये के मुआवजा देने की मांग की है…उधर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है….पुलिस की माने तो किसान को मानसिक बीमारी थी जिसके चलते ये कदम उठाया है…