रायपुर। कवर्धा में किसान संतोष साहू की आत्महत्या के मामले में गठित कांग्रेस के जांच दल ने अपनी रिपोर्ट पीसीसी को सौंप दी है। रिपोर्ट के बाद सोमवार को कांग्रेस ने प्रेसवार्ता लिया।

प्रेसवार्ता में जांच कमेटी के अध्यक्ष विधायक धनेन्द्र साहू और मोहम्मद अकबर  ने आरोप लगाया है कि आत्महत्या के कारण और सुसाइड नोट को छुपाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गाँव वाले और मृतक के भाई के मुताबिक हटकी के तहत हफ्तेभर का ब्याज जोड़ा गया, साहूकारों का भयंकर आतंक था, कर्ज चुकाने उसने जमीन बेचने की कोशिश की, लेकिन डायवर्सन में इसे अटका दिया गया।

उन्होंने कहा कि पहली बार रमन सिंह का नाम लिखकर किसी किसान ने आत्महत्या की है, और लिखा है …” अच्छा करे रमन”… मेरे परिवार वालों का ध्यान रखना”। कांग्रेस ने किसान के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है।

प्रेसवार्ता में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे सहित कई नेता मौजूद थे।