बिजनौर। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों ने  जिले में 45 जगहों पर सोमवार को चक्काजाम किया.  चक्काजाम की वजह से पुलिस प्रशासन ने एक ओर जहां लोगों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग की तैयारी कर रही थी, वहीं दूसरी ओर दूर-दराज से आ रहे लोग परेशान हो रहे थे. चक्काजाम के बीच किसानों का डीजे की धुन पर डांस की चर्चा हो रही है.

किसान संगठनों से जुड़े किसानों ने सुबह 11 बजे बिजनौर, नहटौर, चांदपुर, धामपुर, नजीबाबाद, नांगलसोती, मंडावली समेत करीब 45 जगहों पर ट्रैक्टर ट्राली लगाकर रास्ते जाम कर दिए थे. नांगल सोती क्षेत्र में खानपुर तिराहे के पास नांगल-चंदक मार्ग को भाकियू नेता राजवीर काकरान के नेतृत्व में किसान जाम लगाते हुए धरने पर बैठे. नूरपुर शहीद तिराहे पर व गौ रक्षक धाम तिराहे पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने रोड पर ट्रैक्टर ट्राली खड़खड़ी कर जाम लगाया था.

किसान का कहना था कि जब तक केंद्र सरकार अपना काला कृषि कानून वापस नहीं लेगी, धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा. जाम के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई. आना-जाना करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, किसानों ने एंबुलेंस में स्कूली बच्चों को जाम से निकालने का प्रयास किया. इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह, मोनू चौधरी पीपला जागीर, खचेडु सिंह, योगेंद्र सिंह, महेश कुमार धारूपुर सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे.

देखिए वीडियो :