प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। बारदाना की कमी की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों से धान खरीदी को लेकर किसानों ने पिछले दिनों जमकर प्रदर्शन किया. कवर्धा जिले में अभी भी किसानों की नाराजगी लगातार जारी है. यहां कई स्थानों पर किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिरकोना में पिछले 65 घंटे से ज्यादा समय से किसानों ने रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर रखा है. चक्का-जाम करने की वजह से नेशनल हाईवे के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. जाम की वजह से लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिरकोनी के साथ-साथ बोड़ला में भी किसान सड़क पर उतर आए हैं. यहां भी किसान ने चक्का जाम कर दिया है. इसके अलावा जिले में और भी स्थानों से इसी तरह की खबर आ रही है.

बताया जा रहा है कि जिले के 13 हजार किसानों का 9 लाख क्विंटल धान की अभी खरीदी नहीं हुई है. किसानों का कहना है कि जैसे केशकाल में सरकार ने दुबारा धान खरीदी शुरुआत की है वैसे ही कवर्धा जिले में भी 13 हजार किसानों का धान खरीदा जाए.

वहीं कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण का कहना है जिन स्थानों में चक्का जाम है, उस पर प्रशासन की नजर है और शांति ढंग से चल रही है जहाँ जहाँ चक्का जाम है रुट चेंज कर दिए हैं. आने जाने वाले को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. पिछले साल से ज्यादा इस बार किसानों का धान खरीदा गया है. पिछले साल जिले में 61 हजार किसानों ने धान बेंचा था. इस वर्ष 13 हजार किसानों ने ज्यादा धान बेचा है, अब तक कुल 74 हजार किसान अपने धान बेच चुके हैं.