लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में किसान का हर तरह से शोषण हो रहा है. अन्नदाता से किए गए सारे वादे खोखले साबित हुए हैं. सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि किसानों को तमाम लुभावने सपने दिखाकर भाजपा ने उन्हें अपने हाल पर भटकने के लिए खुला छोड़ दिया है. किसान इससे बुरी तरह आक्रोशित हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को कर्जमाफी, बिजली में राहत, आय दुगनी करने का भरोसा इन सब वादों को भाजपा ने भुला दिया. किसानों को उम्मीद थी कि उन्हें उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिलेगा. किसानों को गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान नहीं मिल रहा है. भाजपा राज में किसानों के नलकूप खराब पड़े हैं. उन्होंने कहा कि कन्नौज में किसान आलू के बाद टमाटर के गिरे भाव से परेशान हैं. ठंड में टमाटर के पौधों को बचाने के लिए बार-बार दवा के छिड़काव से फसल की लागत बढ़ गई है. बाजार में टमाटर की कीमतें किसानों को रूला रही है. चंदौली, बलरामपुर आदि जनपदों में बहुत धीमी गति से धान की खरीद हो रही है. अधिकांश क्रय केन्द्रों में किसानों को भटकाने की शिकायतें मिल रही है.

इसे भी पढ़ें – गंगा विलास क्रूज पर सियासी घमासान, अखिलेश यादव बोले- वो केवल क्रूज नहीं है बल्कि…

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व जनता से छुट्टा पशुओं की समस्या खत्म करने का वादा किया था. जनता से वोट लेकर भाजपा अपने वादे से मुकर रही है. किसान ठंड में पूरी-पूरी रात खेतों में जागकर रखवाली करता है. छुट्टा पशु किसान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. गौशालाओं में गोमाता की और भी दुर्दशा है. बड़ी संख्या में गायों की मौतें हो गई है. सांड़ों के हमलों से लोगों की जाने जा रही हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक