अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश समेत देश के अधिकांश हिस्सों में इस वक्त बारिश का दौर जारी है। ठंड में मौसम में अचानक बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। व्यापारियों से लेकर आम जन को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मगर इस बेमौसम बारिश ने अगर किसी का सबसे ज्यादा नुकसान किया है तो वह है किसान।  

शराब पार्टी के बाद दोस्तों ने ही की थी युवक की हत्या: पुलिस से बचने पड़ोसी के सेप्टिक टैंक में फेंकी लाश, एक महीने बाद सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी

शहडोल संभाग में पिछले 10 घंटे से बारिश का दौर जारी है। संभाग के शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले में सुबह से भारी बारिश हो रही है। इस बेमौस बारिश के चलते किसानों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की फसल बर्बाद हो रही है और खेती को भी भारी नुकसान हो रहा है। 

एक भंडारा ऐसा भी: यहां पूड़ी-सब्जी के बाद भंडारे में बंटी शराब, उमड़ पड़ी लोगों की भीड़, देखें VIDEO

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक शहडोल संभाग में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने के साथ साथ हल्की बारिश होगी। शहडोल संभाग में 5 से 6 किलोमीटर प्रति घण्टे औसत गति से हवाएं चल रही है। शहड़ोल संभाग में अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान है तो वहीं न्यूतम 17 डिग्री सेल्सियस किया गया है। अब तक शहडोल मे 1000 मिली मीटर बारिश हो चुकी है।