रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा जिले में यूरिया की भारी किल्लत हो रही है. आज परेशान किसानों के सब्र का बांध टूट गया. सैकड़ों किसानों ने शहर के भारत माता चौक से बिलासपुर चौक पर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शन की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसानों को किसी तरह समझा कर सड़कों से हटाया.

दरअसल, जिले के किसानों में खाद खरीदने की होड़ मच गई है. आज काफी संख्या में किसान शासकीय खाद्य सोसाइटी पर आ धमके. किसानों की बढ़ती भीड़ और चक्काजाम की स्थिति की जानकारी लगते ही अंबिकापुर एसडीएम अजय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही और खुद ही माइक लेकर मुनादी करने लगे. उन्होंने किसानों को लाइन से खड़ा कर खाद वितरण कराना प्रारंभ कराया.

इस पूरे मामले पर कृषि विभाग के सहायक संचालक जीएस धुर्वे का कहना है कि अत्यधिक भीड़ का आ जाने के कारण किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है. वैसे स्टॉक तो पूरा है पर किसान खाद लेने में जल्दीबाजी कर रहे हैं. जिस कारण किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है. वहीं सोसायटी संचालक की दुकान संचालित करने में लापरवाही पर कहा कि दुकान संचालक की गलती है जो समय पर दुकान नहीं खोल पा रहे हैं. किसानों की बात पर उन्होंने कहा कि सभी खाताधारक किसानों को खाद मिलेगी.

इधर, किसानों का कहना है कि खाद ना मिलने की चाहे जो भी वजह हो. ऐसा ही विलंब अगर यूरिया मिलने में होता रहा तो जल्द ही किसानों के हरे भरे खेत सूख कर मर जाएंगे, जिससे उनकी मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी.