नेहा केसरवानी, रायपुर। सिकासेर बांध के बैकवॉटर को नहर बनाकर किसानों को देने की घोषणा पर अमल नहीं होने पर भाजपा कार्यकर्ता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के बंगले का घेराव करने निकले. महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में बड़ी संख्या में गरियाबंद और महासमुंद के किसान पहुंचे हैं.

एकात्म परिसर से शुरू हुए प्रदर्शन में पुरुष जहां आदिवासी अंदाज़ में प्रदर्शन में शामिल हुए तो महिलाएं कलश लेकर पहुंची हैं. लेकिन मंत्री के आवास तक पहुंचने से पहले ही उन्हें जेल रोड में ही बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने पुलिस बल की तैनाती, जेल रोड में बेरिकेड्स लगाए गए हैं. पुरुष जहां आदिवासी अंदाज़ में तो महिलाएं कलश लेकर प्रदर्शन में शामिल हुईं.

सांसद चुन्नीलाल साहू ने सिकासेर बांध को गरियाबंद जिला की एक महत्वपूर्ण परियोजना करार देते हुए कहा कि इसे अब तक स्वीकृति नही मिली है. उन्होंने कहा कि सिकासेर बांध का 20 गुना पानी बह जाता है, एक तरफ पानी बह रहा है, तो दूसरी तरफ किसानों के खेत सूखी है. अकाल और अल्प वर्षा में गरियाबंद और महासमुंद जिला के किसान परेशान है.

सांसद ने कहा कि पलायन हो रहा है, बैकवॉटर से बहने वाले पानी को नहर बनाकर सुखी बांधों को किसानों के खेत में पहुंचाने के लिए नहर बनाकर सर्वे हो चुका है, लेकिन सर्वे के बाद कोई भी स्वीकृति नहीं मिली है. किसान पिछले 10 साल से पानी के लिए तड़प रहे हैं और पानी फालतू बह रहा है.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक