सतीश दुबे, डबरा। केंद्र सरकार के खिलाफ किसान एक बार फिर आंदोलन करने की तैयारी में है। जिसे लेकर लगातार डबरा ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय किसान यूनियन के नेता बैठक कर आंदोलन को पूरा करने में जुटे है। आंदोलन की शुरुआत 16 फरवरी को भारत बंद का आवाहन कर किसानों ने की है।

बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर उड़ाए लाखों की नकदी और जेवरात

इधर किसानों के आंदोलन से पहले ही प्रशासन एक्टिव हो गया है। जिसके चलते दो किसान नेता नरेंद्र रावत ब्लॉक अध्यक्ष और हनुमत रावत को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत उन्हें जेल भेजा गया है। उधर अब मामले में किसान आक्रोशित हैं और जेल भेजे गए किसान नेताओं को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के संभाग प्रभारी मालिक सिंह विर्क ने कहा कि, प्रशासन किसानों के आंदोलन से डरा हुआ है लेकिन हमारा आंदोलन शांतिप्रिय ढंग होगा। जिस तरह से हमारे लोगों को बुलाकर प्रशासन ने गिरफ्तार किया है। ये बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें छोड़ा नहीं गया तो हम सभी अपनी गिरफ्तारी देंगे।

सरकार मुद्दों से भटकाना चाहती है: नेता प्रतिपक्ष बोले- इसलिए कांग्रेस आंदोलन कर रही, BJP ने कहा- सदन में कमजोर पड़ रहे, तभी बाहर से भीड़ बुला रहे

ASP निरंजन शर्मा ने कहा, सूचना संकलन की टीम लगातार एक्टिव है। फिलहाल आंदोलन को लेकर किसानों का कोई मूमेंट नहीं दिख रहा। किसान नेता गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, ये किसान अन्य किसानों को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। जिसे लेकर दो किसानों को गिरफ्तार किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H