दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 10वां दिन है. किसान अभी भी पूरे जोश के साथ ठंड होने के बाद भी दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं. किसानों के आंदोलन में लगातार संख्या बढ़ती जा रही है, इससे सरकार की चिंता भी अब बढ़ने लगी है.

लिहाजा आज एक बार फिर किसानों के साथ सरकार आज चर्चा करने के लिए बैठेगी.  पाँचवें दौर के इस बातचीत में किसान नेताओं ने समाधान निकलने की उम्मीद जताई है. हलांकि समाधान से पहले किसानों ने भारत बंद का ऐलान कर दिया है.


किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर कृषि कानून को रद्द करने के लिए सरकार राजी नहीं होती है, तो 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा. किसान सभी राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करेंगे. देश में चक्काजाम और प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली में पहुँचने वाले सभी रास्तों किसान बीते 10 दिनों से धरना दे रहे हैं. गाजीपुर, टिकरी, सिंधु बार्डर पर किसान भारी संख्या में मौजूद हैं. किसान लगातार बैरिकेड्स लांघकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली की सीमा पर दिल्ली पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती कर दी गई है.