महासमुंद- छत्तीसगढ़ में किसानों की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खबर आ रही है कि महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाॅक के गांव जामगांव में किसान हीरा लाल निषाद ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक किसान कर्ज में डूबा हुआ था, बैंक से नोटिस मिलने से परेशान होकर उसने आज सुबह 11 बजे आत्महत्या कर ली. मृतक हीरा लाल निषाद तीन एकड़ जमीन का मालिक था.


बागबाहरा ब्लॉक के मोखा में दो दिन पहले ही एक किसान मंथिर सिंह ध्रुव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बीते एक पखवाड़ा में छत्तीसगढ़ में किसानों की आत्महत्या किए जाने का ये चौथा मामला है. इससे पहले राजनांदगांव और कवर्धा जिले के दो किसानों ने खुदकुशी कर ली थी.

जामगांव में किसान के आत्महत्या करने की खबर उस वक्त आई है,जब बीजेपी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक किसान मंथिर सिंह ध्रुव के परिजनों से मिलने पहुंचा हुआ है. जिस वक्त प्रतिनिधिमंडल मंथिर सिंह ध्रुव से मुलाकात कर रहा था, ठीक उस वक्त बागबाहरा ब्लाॅक से ही किसान की आत्महत्या की खबर आ गई.

 

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी

जामगांव के किसान हीराधर निषाद के आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने जांच कमेटी का गठन किया है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देश पर जांच कमेटी बनाई गई है. कमेटी में पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, पूर्व विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर, जिला महामंत्री हरदेव ढ़िल्लो, रवि निषाद, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित बागबाहरा और किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल शामिल किए गए है.  जांच कमेटी को कहा गया है कि संबंधित ग्राम का दौरा कर मृतक किसान के परिजनों एवं ग्रामवासियों से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौंपा जाए.

 

एक पखवाड़े में आत्महत्या के मामले-

  •  12 जून को दुर्ग के पुलगांव थाना के बघेरा गांव के किसान कुलेश्वर देवांगतन ने कुएं में कूदकर जान दे दी थी.
  • 16 जून को राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ ब्लाॅक के सिंगारपुर पंचायत के आश्रित ग्राम गोपालपुर के युवा किसान भूषण गायकवाड़ ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी.
  • 18 जून को कवर्धा जिले के वीरेंद्रनगर इलाके के किसान रामझूल साहू ने फांसी लगा कर आत्महत्या की थी.
  • बीते गुरूवार को बागबाहरा ब्लाॅक के मोखा गांव के किसान मंथिर सिंह ध्रुव ने घर के कोठार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.