चंडीगढ़. अपनी आवाज को बुलंद कर किसान एक बार फिर से शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने वाले हैं। किसान नेता ने खुद इस बात की घोषणा की है कि वह सभी 6 दिसंबर को दिल्ली के लिए आगे बढ़ेंगे।
चंडीगढ़ में हुई एक किसान मीटिंग में फिर से आंदोलन छेड़ने का फैसला लिया गया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 6 दिसंबर को बड़ी संख्या में किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर निकलेंगे। इसके लिए किसान भाइयो के साथ सारी रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नौ महीने से वे चुप बैठे हैं लेकिन तत्कालीन सरकारों द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है जिसके कारण उन्हें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
शांतिपूर्ण तरीके से होगा प्रदर्शन
किसान नेता ने इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से करने का निर्णय लिया है। इसके लिए किसी भी तरह के वाहन का उपयोग नहीं किया जाएगी। टैक्टर और ट्राली को भी लेकर जाने की मनाही होगी। कहा यह भी जा रहा है कि किसान भाइयों को आंदोलन में शामिल होने के लिए पैदल आने को कहा गया है। पंधेर ने सरकार से मांग की कि उन्हें भी प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराई जाएगी। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं।
- कुसुम स्टील प्लांट हादसा: मृतकों के परिजनों को मुआवजे पर बनी सहमति, साइलो के नीचे दबने से 4 की हुई थी मौत
- Baby John Box Office Closing Collection: वरुण धवन की बेबी जॉन 120 करोड़ से ज्यादा के नुकसान के साथ रही फ्लॉप!
- उत्तराखंड में खुशनुमा मौसम: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की चादर, देखें VIDEO
- ये तो हद ही हो गई… सरसों के तेल को लेकर भिड़े पति-पत्नी, तलाक तक पहुंची बात, जानिए अनोखे मामले की अनोखी स्टोरी
- सहायिका भर्ती में धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने वाली नीला यादव समेत 3 अभ्यर्थी भेजी गई जेल, उठे कई गंभीर सवाल