चंडीगढ़. अपनी आवाज को बुलंद कर किसान एक बार फिर से शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने वाले हैं। किसान नेता ने खुद इस बात की घोषणा की है कि वह सभी 6 दिसंबर को दिल्ली के लिए आगे बढ़ेंगे।
चंडीगढ़ में हुई एक किसान मीटिंग में फिर से आंदोलन छेड़ने का फैसला लिया गया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 6 दिसंबर को बड़ी संख्या में किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर निकलेंगे। इसके लिए किसान भाइयो के साथ सारी रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नौ महीने से वे चुप बैठे हैं लेकिन तत्कालीन सरकारों द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है जिसके कारण उन्हें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

शांतिपूर्ण तरीके से होगा प्रदर्शन
किसान नेता ने इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से करने का निर्णय लिया है। इसके लिए किसी भी तरह के वाहन का उपयोग नहीं किया जाएगी। टैक्टर और ट्राली को भी लेकर जाने की मनाही होगी। कहा यह भी जा रहा है कि किसान भाइयों को आंदोलन में शामिल होने के लिए पैदल आने को कहा गया है। पंधेर ने सरकार से मांग की कि उन्हें भी प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराई जाएगी। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं।
- अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों पर बड़ा अपडेट: लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की समय सारणी, 23 मई तक अपलोड कर सकेंगे दस्तावेज
- Bihar News: मद्यनिषेध उत्पाद और निबंधन विभाग बिहार में चल रहे 37 हजार एनजीओ का रजिस्ट्रेशन करेगा रद्द, जानें पूरा मामला
- विवादित ‘पोलावरम’ का निकलेगा हल!, छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पीएम मोदी लेंगे बैठक
- जरा गौर फरमाइगा… बालकनी में गमला रखा तो होगी सख्त कार्रवाई, LDA ने आखिर क्यों जारी किया ये आदेश?
- क्राइम सीन : कंपनी पार्टनर बनाने 22 लोगों से ठगी, युवती की हीरे की रिंग, कुरियर बॉय बन चैन स्नैचिंग