खेती नीति को लेकर पंजाब की मान सरकार और किसानों के बीच आज एक अहम बैठक हुई. यह बैठक कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां की अध्यक्षता में पंजाब भवन में आयोजित की गई. किसानों ने इस मौके पर अपने मुद्दों को सरकार के सामने रखा, जिन पर सरकार चर्चा करेगी. अगली बैठक पंचायत चुनावों के बाद आयोजित की जाएगी.
इस बैठक में विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. किसान प्रतिनिधिमंडल भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले इस बैठक में शामिल हुआ. किसान नेताओं ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार की खेती नीति के मसौदे पर विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया है. इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा दी गई नई सिफारिशों को भी इस बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा, सरकार से मांग की जाएगी कि इन सुझावों को नीति में शामिल किया जाए.
पिछली बार किसानों ने पांच दिनों का संघर्ष किया था, उस समय राज्य सरकार ने उनकी कई मांगों को मानने का वादा किया था. अब किसानों की मांग है कि इन वादों को लागू किया जाए.

किसानों का प्रदर्शन
सितंबर में पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र हुआ था, और उस समय किसान खेती नीति के विरोध में चंडीगढ़ पहुंचे थे. लगभग 15 वर्षों के बाद, चंडीगढ़ प्रशासन ने शर्तों के साथ किसानों को धरना प्रदर्शन की अनुमति दी थी. इस दौरान किसानों ने सेक्टर-34 से मटका चौक तक एक विरोध मार्च भी निकाला.
- कांग्रेसियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- यह सब सोची-समझी रणनीति, जानिए क्या है पूरा मामला
- BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा दावा, कहा- ‘आने वाले समय में पाकिस्तान में होगा तख्तापलट’
- Prasanth Varma की फिल्म ‘महाकाली’ की शूटिंग शुरू, पोस्ट शेयर कर डायरेक्टर ने दिखाई पूजा की झलक …
- सर्राफा व्यापारी के घर हथियार लेकर पहुंचे डकैत, सोना-चांदी लूटकर फरार…
- Australia Team for WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह