खेती नीति को लेकर पंजाब की मान सरकार और किसानों के बीच आज एक अहम बैठक हुई. यह बैठक कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां की अध्यक्षता में पंजाब भवन में आयोजित की गई. किसानों ने इस मौके पर अपने मुद्दों को सरकार के सामने रखा, जिन पर सरकार चर्चा करेगी. अगली बैठक पंचायत चुनावों के बाद आयोजित की जाएगी.
इस बैठक में विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. किसान प्रतिनिधिमंडल भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले इस बैठक में शामिल हुआ. किसान नेताओं ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार की खेती नीति के मसौदे पर विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया है. इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा दी गई नई सिफारिशों को भी इस बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा, सरकार से मांग की जाएगी कि इन सुझावों को नीति में शामिल किया जाए.
पिछली बार किसानों ने पांच दिनों का संघर्ष किया था, उस समय राज्य सरकार ने उनकी कई मांगों को मानने का वादा किया था. अब किसानों की मांग है कि इन वादों को लागू किया जाए.

किसानों का प्रदर्शन
सितंबर में पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र हुआ था, और उस समय किसान खेती नीति के विरोध में चंडीगढ़ पहुंचे थे. लगभग 15 वर्षों के बाद, चंडीगढ़ प्रशासन ने शर्तों के साथ किसानों को धरना प्रदर्शन की अनुमति दी थी. इस दौरान किसानों ने सेक्टर-34 से मटका चौक तक एक विरोध मार्च भी निकाला.
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत