श्रीनगर. ‘हां, मैंने यह कहा था कि PoK उनका (पाकिस्तान) है. क्या उन्होंने (पाकिस्तान) चूड़ियां पहन रखी हैं? उनके पास भी परमाणु बम है. क्या आप चाहते हो कि हम उनके हाथों मारे जाएं? आप महलों में बैठे हैं. सीमा पर रहने वाले गरीब आदमी के बारे में सोचिए जो रोज बमबारी के शिकार होते है.
यह कहना है जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला का. फारूक ने यह बातें शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कही. इस बयान के जरिये फारूक ने केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है.
Yes, I say it (PoK) belongs to them (Pakistan). Are they (Pakistan) wearing bangles? They also have atom bombs! Do you want us to be killed by them? You are sitting in palaces, think about the poor people living in border areas, who are bombed daily: Farooq Abdullah in Jammu pic.twitter.com/C2WkpowNji
— ANI (@ANI) November 18, 2017
गौरतलब है कि पीओके पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने गुरुवार को कहा था कि भारत यदि पाकिस्तान से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) लेना चाहे तो उसे कोई रोक नहीं सकता. इस दौरान अहीर ने कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है.
इस बयान के एक दिन पहले ही फारूक ने कहा था कि कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे की वो हमारा हिस्सा है? वे इनके बाप का हिस्सा नही नही हैं. 70 साल हो गये है. वो पाकिस्तान है, ये हिन्दुस्तान है और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके. आज कहते है ये हमारा हिस्सा है.