लखनऊ. यूपी कैबिनेट ने 90.84 किलोमीटर लंबे फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) के निर्माण को मंजूरी दे दी है. 7488 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट 548 दिनों में पूरा होगा. इसके बन जाने से गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) आपस में जुड़ जाएंगे.

इस एक्सप्रेसवे का सीधा लाभ इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई के लोगों को मिलेगा. यह कनेक्टिविटी प्रदेश में औद्योगिक विकास और तरक्की की राह खोलेगी.

इसे भी पढ़ें : दशहरा बुराई और आतंक के दहन का प्रतीक, उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए यही समय है- मुख्यमंत्री योगी

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायतों में एक हजार से ज्यादा किसानों की करीब 125 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा. इसके लिए सरकार ने 1,100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.

सीएम योगी से फर्रुखाबाद के लोगों ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान इस लिंक एक्सप्रेसवे की मांग की थी. ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे के किनारे 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का भी निर्माण किया जाएगा. इस लिंक एक्सप्रेसवे पर चार दीर्घ सेतु, 25 लघु सेतु, दो रेलवे ओवर ब्रिज, एक फ्लाई ओवर समेत 65 अंडरपास बनाए जाएंगे.