फर्रुखाबाद। पहले तो गोरखपुर में कई बच्चों की मौत ने उत्तर प्रदेश के माथे पर कालिख पोत दी और अब फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में एक महीने में 49 बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है. कलेक्टर ने मामले में 3 डॉक्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. वहीं DM, CMO और CMS हटा दिए गए हैं.
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित परिजनों ने ऑक्सीजन और दवा की कमी का आरोप अस्पताल पर लगाया है. बता दें कि मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए सीएमओ, सीएमएस जिला अस्पताल लोहिया और दूसरे डॉक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है. जांच में पता चला कि ज्यादातर मौतें ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से हुई है.
सीएमओ, सीएमएस के खिलाफ केस दर्ज करने पर डॉक्टर्स खफा
इधर सीएमओ और सीएमएस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डॉक्टर लामबंद हो गए हैं. वहीं डॉक्टरों के अस्पताल में नहीं बैठने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है.
बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 30 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में हाल ही में डॉक्टर कफील को भी गिरफ्तार किया गया है.