लड़कियों को हर मौके पर स्टाइलिश दिखने की चाह होती है जो पूरी तरह जायज भी है. अब स्टाइलिश दिखना या ग्लैमरस लगने की चाहत रखने में कोई गलत बात तो नहीं. मगर अक्सर स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने वाले आउटफिट्स बहुत ज्यादा आरामदायक नहीं होते हैं. ऐसे कई तरह के बॉटम्स, लोअर्स और पैंट्स हैं, जिन्हें आप आराम से गर्मियों में भी पहन सकती हैं और स्टाइलिश भी दिख सकती हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ Pants और Lowers के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें गर्मियों के लिए आपको अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए.

हैरम पैंट्स

ये ट्राउजर्स स्‍टाइल में होते हैं. काफी कंफरटेबल स्‍टफ में आते हैं. इनमें एलास्टिक बैंड, वेस्‍टबैंड लगे होते हैं. आप इन्हें देसी सलवार और फ्लेयर्ड Pants का फ्यूजन वर्जन कह सकती हैं. बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ इसे कई तरह के टॉप्स के साथ पहना जाने लगा है. इसे पहन कर आपको बहुत ही ईजी-ब्रीजी और कॉम्फी फीलिंग मिलेगी. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …

फ्लेयर्ड जींंस

आप चाहे तो डेनिम जैकेट के साथ फ्लेयर्ड जींस कैरी कर सकते हैं. दोस्तों के साथ हैंगआउट प्लान कर रहे हैं तो आपका ये लुक Best होगा. शर्ट के साथ फ्लयेर्ड जींस का कैजुअल लुक आपको एकदम बिंदास और फंकी लुक देगा. हॉट लुक चाहिए तो क्रॉप टॉप के साथ डैनिम फ्लेयर्ड जींस ट्राई करें.

प्लाजो Pants

ये कंफर्टेबल होने के साथ ही बेहद वर्सटाइल भी है क्योंकि इसे वेस्टर्न टॉप्स के साथ ही नहीं एथनिक कुर्तों के साथ भी पहना जा सकता है. सॉलिड कलर्स से लेकर फ्लोरल प्रिंट्स और ऐब्सट्रैक्ट प्रिंट्स तक इनमें बहुत डिजाइन और पैटर्न्स मिल जाएंगे. इन्हें ऑफिस में फॉर्मलवेयर से लेकर ट्रेंडी पार्टीवेयर तक लगभग हर मौके पर पहना जा सकता है. Read More – आपको भी करना है शादी के पहले Solo Trip, तो Explore करने के लिए ये जगह है Best …

जॉगर्स

पिछले कुछ सालों में ये वर्काउट आउटफिट जिम से निकल कर फैशन की दुनिया में एक पॉपुलर ट्रेंड बन गया. बॉलीवुड दीवाज के बीच तो ये बेहद पॉपुलर है. इसे ट्रैवलिंग से लेकर दोस्तों के साथ घूमने-फिरने तक कहीं भी पहना जा सकता है. जॉगर्स और ट्रैक Pants की एक और अच्छी बात ये है कि ये लो-मेंटेनेंस हैं, आरामदायक और बेहद स्टाइलिश. आप इन्हें सेट और को-ऑर्ड्स के रूप में भी पहन सकती हैं और सेपरेट्स के तौर पर भी.

डंगरीज और लैगिंग्‍स व जैगिंग्‍स

डंगरीज ऐसे ट्राउजर्स होते हैं जो बिब के साथ अटैच होते हैं. पीछे से ये दो एडजस्‍ट किए जा सकने वो स्‍ट्रैप से जुड़े होते हैं. ज्‍यादातर ये जींस मेटेरियल से तैयार होते हैं. लैगिंग्‍स आजकल ट्रेंड में हैं. ये स्‍ट्रेच मेटेरियल से बनाए जाते हैं. पहनने पर शरीर से चिपके रहते हैं. इसी तरह से जैगिंग्‍स होते हैं जो पैंट स्‍टफ में होते हैं. ये भी स्‍ट्रेचेबल होते हैं.