गर्मी आते ही फैशन ट्रेंड में काफी बदलाव आ जाते है. वार्डरोब से कपड़े चेंज होने लगते हैं. इस मौसम में आपको कुछ खास रंगों के कपड़ों पर ही ध्यान देना चाहिए. यानि ऐसे कलर चुनें जिससे आपको गर्मी भी ना लगे और समर के अनुसार आपका कलर ज्यादा भड़कीला भी ना हो. ऐसे में आपको पहनावे में ऐसे रंग शामिल किए जाने चाहिए जो गर्मियों के अनुकूल हो और आपको इस मौसम में ठंडक दें. तो आइये जानते है कौन से रंग के कपड़े गर्मियों के दिनों में आपके लिए अच्छे रहेंगे.

वाइट

वाइट एक ऐसा रंग है जिसे आप किसी भी रंग के साथ मैच करके पहन सकती हैं. आप चाहें तो अपनी वाइट ड्रेस के ऊपर किसी और रंग का कोट या खूबसूरत ट्यूनिक टॉप पहन सकती हैं. लेकिन अगर आपका रंग डार्क है तो इस रंग को ना चुनें. आपको वाइट के अलावा अन्य रंगो का चुनाव करना चाहिए. व्हाइट रंग पहन कर ही कूल फील होता है. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …

पिंक

पिंक यानि गुलाबी रंग तो हर लड़की का फेवरेट रंग होता है. यह एक ऐसा रंग है जिसको आप हर मौसम में पहन सकती हैं. फैशन के मामले में भी यह रंग सबसे आगे है. यह गर्मी के मौसम में आपको न सिर्फ स्टाइलिश लुक देता है बल्कि आपको ठंडा भी रखता है.

मिंट ग्रीन

हो सकता है आपने पहले इस रंग को ट्राई नहीं किया हो. लेकिन अगर आप इस रंग को आज तक इसलिए नहीं पहनती थी, क्यों कि आपको लगता था कि ये कलर आप पर अच्छा नहीं लगेगा. लेकिन इस बार आपको यह सब सोचने की जरूरत नहीं है. आप बहुत लकी हैं, क्योंकि इस बार यह रंग काफी ट्रेंड में रहने वाला है. आप चाहें तो इस रंग में पोल्का ड्रेस भी पहन सकती हैं. आप चाहें तो अपनी ड्रेस के साथ एक्सेसरीज या ज्वेलरी भी मैच करके पहन सकती हैं. अगर आपका रंग साफ है तो आप पर यह रंग काफी सूट करेगा. Read More – आपको भी करना है शादी के पहले Solo Trip, तो Explore करने के लिए ये जगह है Best …

यलो

पीला रंग प्रकृति की खूबसूरती को बयां करता है. हल्का पीला रंग आखों को चुभता भी नहीं है. इसलिए ज्यादातर लोग गर्मियों में पीले कलर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. दूर से देखने पर भी यह आंखों को ठंडक देता है. आप चाहें तो इस रंग का टॉप, शर्ट, गाउन या स्कर्ट ट्राय कर सकती हैं.

स्काई ब्लू

आसमानी रंग के कपड़े पहनने पर आपको काफी ठंडक महसूस होती है, जिससे गर्मी भी कम लगती है और ये रंग बहुत सूदिंग इफेक्ट देता है. साथ ही देखने वाले की आंखों में यह रंग ज्यादा चुभता भी नहीं है. लड़के इस रंग की टी-शर्ट या शर्ट पहनकर बाहर घूमने निकल सकते है और गर्ल्स भी इस कलर को try कर अपना look परफैक्ट कर सकती हैं.