मध्य प्रदेश (पन्ना). मध्यप्रदेश का पन्ना जिा जो कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक स्थलों से संपन्न होने के साथ-साथ इस जिले को हीरों को नगरी भी कहा जाता है. लोगों का ऐसा कहना है कि पन्ना जिले के कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां हीरों की चमक किसी के किस्मत को चमका सकती है. देश में पन्ना की पहचान हीरों की नगरी के रुप में की जाती है, यहां एनएमडीसी जैसी हीरा खनन खनन परियोजना भी है.
जहां रोजाना भूगर्भ से हीरा निकालने का काम किया जाता है. 9 अक्टूबर 2018 को हीरा जिला मुख्यालय से लगे कृष्णा कल्याणपुर में शासन से हीरा उथली हीरा खदान का पट्टा लेकर हीरा खनन का काम करता था. 9 अक्टूबर की सुबह मजदूर मोतीलाल प्रजापति खदान से निकली चाल को सुखा रहा था, तभी चाल में सूख रहे कंकड़ों से अचानक तेज हीरा दिखा. चमकीले इस हीरे से मजदूर मोतीलाल की किस्मत में चार चॉद लग गए. अल सुबह मोतीलाल नें हीरे को पट्टा धारित रिकार्ड के साथ पन्ना हीरा कार्यालय में जमा करा दिये. जहां हीरा विभाग के अधिकारियों ने 42 कैरेट का हीरा बताया.
कई वर्षों के बाद मिला बेशकीमती हीरा
विभागीय जानकारी के अनुसार 42 कैरेट का हीरा कई वर्षों के बाद मिले है. मजदूर मोतीलाल को दुनिया को जैम क्वालटी का हीरा नशीब हुआ है. बेशकीमती हीरा मिलने से गरीब मजदूर के घर उत्सव का माहौल छाया हुआ है. हीरा की जानकारी जैसे ही लोगो लगी तो हीरा विभाग कार्यालय में देखने के लिए शैलाब उमड़ पड़ा.