दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। एमपी के डिंडोरी जिले से मानवता को झकझोरने वाली खबर सामने आई है। यहां मां-पिता के प्यार की सजा एक बेटी को मरने के बाद भोगनी पड़ी। यहां बेटी के शव का कंधा देने से सगे-संबंधियों ने सिर्फ इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उसके पिता ने दूसरी जाति के युवती से शादी की थी। बेटी की मौत के बाद लाचार मां शव को घर में लेकर आ गई। शव 24 घंटे तक घर में पड़ा रहा। वहीं कोई भी रिश्तेदार अंतम संस्कार तो दूर की बात मानवता के नाते उसके घर भी नहीं पहुंचे। इसकी जानकारी शहर के समाज सेवियों को लगी। इसके बाद समाज सेवियों ने अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट पहुंचे। इसके बाद मृतिका की छोटी बहन ने रीति रिवाज से मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया।

Cyber Crime: बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक, हैकर ने की रुपयों की मांग, क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच

दरसअल पुरानी डिंडोरी इलाके में रहने वाली मृतिका पूजा सोनी के पिता प्रदीप सोनी ने दूसरी जाति के युवती अलका से शादी की थी। ये बात युवत के भाईयों और रिश्तेदारों को पसंद नहीं थी। प्रदीप सोनी के 11 भाई हैं। खैर समय बीतने के साथ सब ठीक हो जाएगा यह सोचकर दोनों भोपाल में काम करने के लिए चले गए।

समय बीतने के साथ प्रदीप और अल्का को दो बेटियां हुई। बड़ी बेटी पूजा का विवाह बीते साल भोपाल के गांधीनगर में हुआ था। शादी के एक साल के भीतर ही पूजा को उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर भगा दिया। इस दौरान पूजा के पिता प्रदीप की मौत हो गई थी। माली हालत बिगड़ने पर अलका अपनी दोनों बेटियों के साथ डिंडोरी आ गई। इसी दौरान पूजा गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई। इलाज के दौरान डिंडौरी जिला अस्पताल में उसने तोड़ दिया। मां अलका अपनी बेटी के शव को किसी तरह घऱ लेकर पहुंची। मां बेटी के शव को कंधा देने के लिए रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों के आने के इंतजार करते रहे लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा।

नगर के समाज सेवियों को इसकी सूचना मिली।सूचना पर समाजसेवियों ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।अर्थी को कंधा देकर शमशान घाट में छोटी बहन प्रीति नेअंतिम संस्कार किया। समाजसेवी राजू बर्मन ने बताया कि जब उन्हें पूजा सोनी के विषय मे जानकारी लगी तो उनके साथ नगर के तमाम पत्रकारों ने मिलकर पूजा के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की। आने वाले 10 दिनों के लिए भी आर्थिक मदद के तौर पर राशन की व्यवस्था गरीब परिवार के लिए कर रहे हैं। वहीं समाजसेवियों द्वारा किये गए इस काम की पूरे डिंडोरी में सराहना की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus