FD Deposit Scheme Details : बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ‘मानसून धमाका’ नाम से दो नई जमा योजनाएं शुरू की हैं.इस योजना के तहत 333 दिनों के लिए FD पर 7.15% सालाना ब्याज दिया जाएगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा. वहीं, 399 दिनों के लिए FD पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा.वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी दे रहा है चार खास योजनाएं

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अलग-अलग अवधि के लिए चार खास जमा योजनाएं शुरू की हैं.इसमें 200 दिन, 400 दिन, 666 दिन और 777 दिन की FD में निवेश करना होगा.200 दिन की जमाराशि पर ब्याज दर 6.9%, 400 दिन की जमाराशि पर ब्याज दर 7.10%, 666 दिन की जमाराशि पर 7.15% और 777 दिन की जमाराशि पर ब्याज दर 7.25% है.

एसबीआई ने शुरू की ‘अमृत वृष्टि’ जमा योजना

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी ‘अमृत वृष्टि’ नाम से एक नई जमा योजना शुरू की है.इस योजना के तहत 444 दिन की एफडी पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा.वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा.

एसबीआई भी चला रहा है अमृत कलश योजना

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भी एक विशेष सावधि जमा (एफडी) योजना अमृत कलश चला रहा है.इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 7.60% सालाना ब्याज दिया जा रहा है और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है.

इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है.इसमें आप अधिकतम 2 करोड़ रुपये की FD कर सकते हैं.अमृत कलश स्कीम के तहत आपको हर महीने, हर तिमाही और हर छमाही में ब्याज दिया जाता है.आप अपनी सुविधा के हिसाब से FD ब्याज का भुगतान तय कर सकते हैं.