स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट में अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं अब एक बार फिर से रिकॉर्ड बना है और ऐसा रिकॉर्ड बना है जो अबतक न तो कोई महिला क्रिकेटर बना सकी है और न ही कोई पुरुष क्रिकेटर और ये रिकॉर्ड बना है टी-20 क्रिकेट में.

दरअसल, नेपाल की महिला क्रिकेटर अंजली चंद ने ये कमाल किया है और इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में कमाल कर दिया है. इन दिनों पोखरा में साउथ एशियन गेम्स चल रहे हैं, जहां नेपाल और मालदीव के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया और इस मैच में नेपाल की टीम ने मालदीव को महज 16 रन पर ढेर कर दिया और मैच को महज 0.5 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

इस जीत में अंजली चंद के कमाल की गेंदबाजी का अहम रोल रहा मीडियम पेसर अंजली चंद ने टोटल 13 गेंद ही गेंदबाजी की और इस दौरान हैट्रिक भी लिया. इसके साथ ही 6 विकेट निकाले और उससे भी बड़ी बात एक भी रन नहीं दिया बिना कोई रन दिए अंजली चंद ने 6 अहम विकेट निकालकर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.