नोएडा . साइबर जालसाजों ने महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 59.54 लाख रुपये ठग लिए. आरोपियों ने अश्लील वीडियो साझा करने के मामले में गिरफ्तारी और धनशोधन के मामले में फंसाने का डर दिखाकर ठगी की. नोएडा सेक्टर-77 निवासी डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.
दिल्ली के एक अस्पताल में 40 वर्षीय स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि 13 जुलाई को अनजान नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को ट्राई का कर्मचारी बताते हुए कॉल मुंबई के तिलक नगर थाने को ट्रांसफर कर दी.
गिरफ्तारी वारंट जारी डॉक्टर को बताया गया कि अश्लील वीडियो साझा करने के आरोप में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. उन्होंने धनशोधन केस में उनका नाम आने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में केस दर्ज किए जाने की बात कही. ठगों ने उन्हें बेटी के अपहरण की भी धमकी दी.
2 दिनों तक डराते रहेस्काइप कॉल के जरिये महिला को दो दिन तक डराया गया. डॉक्टर ने 15 जुलाई को 49.54 लाख ठगों के बताए खाते में ट्रांसफर किए. अगले दिन भी उन्होंने 10 लाख भेजे. फिर से पैसे की मांग करने पर पीड़िता को ठगी की आशंका हुई और उन्होंने सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक