अजय शर्मा/शब्बीर अहमद,भोपाल। भोपाल डिवीजन के एडीआरएम गौरव सिंह फिर सुर्खियों में आ गए हैं. रेल मंडल के ADRM गौरव सिंह के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक अधीनस्थ महिला कर्मचारी ने थाने में रेप का केस दर्ज करवाया है. अब गौरव सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. डीआरएम के एक्शन से पहले ही एडीआरएम गौरव सिंह गायब हो गए हैं.

आम आदमी को फिर बड़ा झटका: रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि, घटती सैलरी के बीच बढ़ती महंगाई से जनता परेशान

जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद में महिला कर्मचारी ने अपने हाथ की नस काट ली थी. जिसके बाद सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस से पूछताछ की. महिला ने अपने साथ रेप होने का बयान दिया था. पुलिस ने बयान के आधार पर गौरव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. होशंगाबाद से केस डायरी भोपाल आएगी.


सोशल मीडिया पर भी सरताज बनी एमपी बीजेपी! कांग्रेस को पछाड़कर निकली आगे, fb-twitter पर हुए इतने मिलियन फॉलोअर्स

डीआरएम के एक्शन से पहले ही ADRM गौरव सिंह लापता हो गए हैं. डीआरएम को बिना जानकारी दिए छुट्टी पर चले गए. जीएम सुधीर कुमार गुप्ता ने शिकायत पर डीआरएम से एडीआरएम के मामले में जानकारी मांगी थी. यह मामला रेलवे मॉडल कोड आफ कंडक्ट रूल नंबर 7 का उल्लंघन है. रिमूव फ्रॉम द सर्विस का भी प्रावधान है.

बता दें कि इससे पहले भोपाल डिवीजन के एडीआरएम (ADRM) गौरव सिंह के खिलाफ 40 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत हुई थी. हरदा के कोतवाली थाने में युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी. एडीआरएम पर विभाग के कई महिला कर्मचारियों ने भी उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच में हरदा पुलिस कर रही है. एफआईआर नहीं दर्ज करने के लिए भी एडीआरएम दबाव बना रहे थे.

MP में मदद से पहले आई मौत: बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 8 लोग गंभीर रूप जख्मी, CM ने जताया दुख

वहीं सीनियर डीएसटी रहते हुए दो करोड़ के घोटाले के मामले में भी गौरव सिंह का नाम सामने आया था. महिला के पति का आरोप है कि पद का दुरुपयोग करते हुए कई बार ट्रांसफर कराया और सीनियर क्लर्क बनाया था. बता दें कि पिता के निधन के बाद महिला को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. बाद में वो अपने से भी अलग रहने लगी. अब ADRM गौरव सिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus