Bhagalpur News: भागलपुर के सुल्तानगंज से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 65 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी को पहले अगवा किया गया, फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने गुरुवार को उक्त महिला का शव बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बदुआ नदी के कुमरैल बालू घाट से बरामद किया है.

27 दिसंबर को अगवा हुई थी महिला

बता दें कि मृत स्वास्थ्य कर्मी को गत 27 दिसंबर को 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा किया गया था. इस मामले में महिला के पति के द्वारा सुल्तानगंज थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी राजीव रंजन दास, दिलीप गिरी, कुमरैल, श्रवण कुमार सिंह व उसका नौकर अजय मांझी और उसका ट्रैक्टर चालक रजौन चिलकारा डुमरिया गांव निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में हुई है.

20 लाख फिरौती के लिए किया था अगवा

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि, महिला स्वास्थ्य कर्मी का विगत 27 दिसंबर 2024 को 20 लाख फिरौती की मांग को लेकर अगवा कर लिया गया था. जब वह अपने एक परिचित जमुई निवासी राजदेव सिंह की पत्नी ममता देवी की मां की खराब तबीयत का संवाद सुन उनका हाल-चाल जान कर वापस सुल्तानगंज लौटने वाली थी, तभी उनके एक रिश्तेदार बेलहर निवासी राजीव रंजन दास ने फोन पर बात कर उन्हें बेलहर होकर जाने की बात कही. उन्हें विश्वास में लेकर वह उन्हें अपने साथ बेलहर स्थित अपने घर विशनपुर ले लाया. अपने एक अन्य साथी श्रवण कुमार सिंह के घर रात में रखा. दोनों ने पहले महिला को मछली-भात खिलाया. फिर दोनों ने षड्यंत्र रचते हुए स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की.

उन्होंने बताया कि, फिरौती की रकम नहीं मिलने के बाद उसी रात दोनों ने महिला को घर पर छोड़ देने की बात कहकर घटनास्थल पर ले आया. जहां दोनों ने उनसे मारपीट की और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. उसके बाद अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. शव को दो टुकड़े में कर अलग-अलग जगहों पर गाड़ दिया. फिलहाल पुलिस घटना का खुलासा करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट हुई है.

ये भी पढ़ें- नए साल पर रात ढाई बजे तक गोपालगंज में जारी रहा अपराधियों का तांडव, 6 लोगों को मारी गोली, पुलिस को भी नहीं छोड़ा…