कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आज 31 दिसंबर की रात है और अब से कुछ देर में 12 बजते ही नए साल की शुरुआत हो जाएगी। मध्य प्रदेश के सभी शहरों में धूमधाम से नए साल के स्वागत की तैयारी की जा रही है। कई होटलों और पब में भी लोग खाना पीना खाकर और नाच गाकर जश्न मना रहे हैं। इसी जश्न के बीच मारपीट का मामला सामने आया है जहां एक पब में पार्टी के दौरान दो पक्षों में जमकर लात और घूंसे चले हैं। 

Earthquake In MP: मध्य प्रदेश में आए भूकंप के झटके, इस महीने में दूसरी बार हिली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

घटना ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर की है। यहां एक पब में नाचने को लेकर दो लोगों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है। 

कांग्रेस नेता के घर के सामने फायरिंग से हड़कंप: बाइक सवार बदमाशों ने किए कई राउंड फायर, CCTV फुटेज आया सामने

नए साल का जश्न

सिटी ऑफ म्यूज़िक ग्वालियर में शहर के कई होटल, रेस्टोरेंट और क्लबो में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। ग्वालियर के जीवाजी क्लब में इस बार देश का मशहूर “धूम बैंड” प्रस्तुति दे रहा है। इस बैंड ने धूम सहित कई फिल्मों में प्रसूतियां दी है। जीवाजी क्लब में करीब 2000 से ज्यादा लोग नए साल का स्वागत करने के लिए मौजूद हैं। नए साल का स्वागत करने के साथ ही जीवाजी क्लब के सदस्य पार्टी में आए लोगों को ग्वालियर शहर को स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प भी दिलाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus