नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट पर एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल दमकल विभागकी 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. दमकलकर्मियों के सामने कूड़े के ढेर से निकल रहा जहरीला धुआं एक चुनौती बना हुआ है. दरअसल हर साल भीषण गर्मी के कारण कूड़े के ढेर में आग लगने की घटना सामने आती है और स्थानीय निवासियों को आग लगने के कारण घरों में बंद रहना पड़ता है, क्योंकि सांस लेने में भी दिक्कत होती है.

दिल्ली: गाजीपुर के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग पर सियासत शुरू, केजरीवाल सरकार ने दिए जांच के आदेश

मार्च में भी गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी थी भीषण आग

इससे पहले 28 मार्च को भी इसी तरह की भीषण आग लगी थी, जिसे 3 से 4 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका था और इसे लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर सियासत भी हुई थी. भीषण आग पर दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश भी जारी किए थे. उस वक्त दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद एमसीडी सुधरने को तैयार नहीं है. इस तरह की घटनाएं बार-बार ना हों, इसे देखते हुए डीपीसीसी को जांच के आदेश दिए गए हैं. 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. उस रिपोर्ट के आधार पर जो भी इस लापरवाही का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग तीसरे दिन भी नहीं बुझी, स्थानीय लोग धुएं के कारण घर छोड़ने को मजबूर

गाजीपुर डंपिंग यार्ड में जमा होता है पूरे शहर का कचरा

इस मसले पर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने कहा था कि दिल्ली को गाजीपुर समेत 3 कूड़े के पहाड़ एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन की देन हैं. ईडीएमसी के हिसाब से इस गाजीपुर के पहाड़ को खत्म करने में 200 साल लगेंगे. अब एमसीडी सीधे पीएम नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में है, वह बताएं कि इस समस्या का क्या समाधान है ? आतिशी ने टेरी संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि तीनों कूड़े के पहाड़ों से दिल्ली के पर्यावरण को 450 करोड़ का नुकसान हुआ है. भाजपा शासित ईस्ट एमसीडी यह जानती है कि इस कूड़े के पहाड़ में कभी भी आग लग सकती है और यहां कूड़ा डालने आने वाले लोगों की जिंदगी को भी खतरा है. इस डंपिंग यार्ड में बार-बार आग लगती है और धुएं के कारण लोगों का सांस लेना दूभर हो जाता है.

जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जमीयत ने किया स्वागत, मस्जिद के बाहर अतिक्रमण हटाने व मंदिर के बाहर कार्रवाई न करने पर लोगों में आक्रोश

कूड़े के पहाड़ की लंबाई 50 मीटर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम इस कूड़े के ढेर को खत्म करने के लगातार प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार, पिछले 2 सालों में इसकी लंबाई 15 मीटर कम हुई है. अभी इस कूड़े के पहाड़ की लंबाई 50 मीटर है. वहीं आने वाले 2 सालों में टारगेट है कि यहां से 50 लाख मीट्रिक टन कूड़ा साफ कर दिया जाएगा, जिससे इस लैंडफिल के आसपास की 10 एकड़ जमीन खाली हो जाएगी.

BREAKING: जहांगीरपुरी में होने वाली MCD की बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, यथास्थिति बनाए रखने का आदेश