नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज तड़के एक केमिकल गोदाम में आग लग गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 में एक केमिकल गोदाम में तड़के 3.05 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 20 दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आग बहुत भीषण थी, इसलिए 6 और दमकल की गाड़ियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. कुल 26 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस बीच पुलिस ने बताया कि आग की घटना राज पार्क क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में आती है. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि यह एक केमिकल गोदाम था, जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जूते साफ करने और धोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ केमिकल को यहां रखा गया था.

ये भी पढ़ें: उपराज्यपाल Vs दिल्ली सरकार: लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- ‘अपने मंत्रियों को भ्रामक जानकारी फैलाने से रोकें’

हादसे के वक्त सिर्फ चौकीदार था मौजूद, इसलिए नहीं घटी बड़ी घटना

डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जिस वक्त आग लगी, तब गोदाम में केवल चौकीदार ही मौजूद था. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग का काम किया गया. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले महीने मुंडका इलाके में भीषण अग्निकांड से 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. तो वहीं हफ्ते भर पहले रोहिणी इलाके की एक बिल्डिंग में आग लग गई. 12 जून को करोल बाग के गफ्फार मार्केट इलाके में आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 39 गाड़ियों को लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार कश्मीरी गेट ISBT को विकसित कर बनाएगी बेहतर ट्रांजिट हब, यात्रियों को मिलेंगी और सहूलियतें