कजान. फुटबॉल वर्ल्डकप के तीसरे दिन के पहले मुकाबले में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया है. फ्रांस की तरफ से स्टार स्ट्राइकर ग्रिजमेन ने 1 गोल और पोग्बा ने 1 गोल किया.
जबकी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेडिनेक ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील करने में कामयाबी हासिल की. फुटबॉल वर्ल्डकप में आज सुपर शनिवार है. आज अर्जेटीन बनाम आइसलैंड और पेरू बनाम डेनमार्क का मैच होना है.