बीजापुर। थाना ईलमिड़ी के ग्राम सेमलडोडी एवं तेलंगाना राज्य के थाना पेरूर के ग्राम पेनुगोलू के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान 1 महिला सहित 4 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में ग्रे हाउंड का एक जवान घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए एयर लिफ्ट कर वारंगल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र के थाना पेरूर, ईलमिड़ी एवं उसूर अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र में तेलंगाना स्टेट कमेटी के सीनियर माओवादी लीडर सुधाकर डीव्हीसीएम, वेंकटापुरम एसीएम सहित लगभग 40-50 सशस्त्र माओवादियों के उपस्थिति की सूचना पर 17 जनवरी को तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स बल एवं बीजापुर जिले से DRG/CRPF का बल को रवाना किया गया था. अभियान के दौरान आज सुबह लगभग 7 बजे माओवादियों के साथ फोर्स की मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें 4 माओवादी मारे गए.
इसी तरह 17 जनवरी को जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के थाना कटेकल्याण से लगे सरहदी जिला सुकमा-बस्तर के थाना तोंगपाल, टहकवाड़ा क्षेत्र में दरभा डीव्हीसीएम मंगतू, कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य मंहगू, मुन्नी के साथ लगभग 20-25 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया. अभियान के दौरान आज सुबह जिला दन्तेवाड़ा व सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र मार्जुम (थाना कटेकल्याण) और प्रतापगिरी (थाना तोंगपाल) के जंगल में डीआरजी टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान एक महिला माओवादी का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान एरिया कमेटी सदस्य मुन्नी के तौर पर की गई है.