अजय नीमा, उज्जैन। जिले के बड़नगर के गांधी चौक में कांग्रेस के पूर्व विधायक मुरली मोरवाल के जन्मदिन पर आयोजित भजन संध्या के दौरान गुरुवार रात करीब 1 बजे दो पक्षों में जमकर विवाद के बाद और डंडे से मारपीट हो गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एक-दूसरे पर बरसाए डंडे

मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियां और डंडे बरसाए। विवाद किस बात को लेकर हुई इसका कारण पता नहीं चल पाया है। मारपीट की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पोल शिफ्टिंग के नाम पर 1.50 करोड़ का फर्जीवाड़ा! 2 किमी के काम को दिखाया अधूरा और फिर निकाली 7 किमी की नई निविदा

मारपीट करने वालों की तलाश

बड़नगर पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में से किसी ने भी अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार मारपीट करने वाले लोगों की तलाश कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H